तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में हो रही भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका का भूत पीछा नहीं छोड़ रहा है। पहले गहलोत सरकार और अब भजन सरकार के कार्यकाल में हुई एक परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद शनिवार को एसओजी टीम ने बीकानेर में एक साथ नौ स्थानों पर छापेमारी कर सात जनों को डिटेन किया है। जानकारी मिली है कि मई महीने में हुई ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के चलते यह छापेमारी हुई है। एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार की अगुवाई में नयाशहर,जेएनवीसी,कोतवाली,मुक्तप्रसाद नगर,जसरासर,कालू,खाजूवाला,नोखा,नापासर इलाकों में छापेमारी की गई है। डिटेन किये गये लोगों से जयपुर में पूछताछ की जाएगी। जरूरत पडऩे पर गिरफ्तारी भी हो सकती है।एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने बताया कि बीकानेर के ईओ भर्ती परीक्षा में इन लोगों पर पेपर लीक करने की आशंका है। पूछताछ के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। दोपहर करीब एक बजे एसओजी टीम सभी सात युवकों को लेकर जयपुर रवाना हो गई। अभी किसी का भी नाम एसओजी ने सार्वजनिक नहीं किया है।