तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरियां थम नहीं रही है। आएं दिन अज्ञात चोर घर,दुकान व धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे है। हालात यह है कि चोरी की बढ़ रही वारदातों से पुलिस महकमा भी लाचार नजर आ रहा है। ताजा मामला जिले के लूणकरणसर का है। जहां वार्ड संख्या 17 में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना के समय घर के मालिक अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल शर्मा परिवार सहित किसी पारिवारिक कार्य से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाकर ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर अलमारी व अन्य स्थानों की तलाशी ली। घर से चुराए गए सामान की जानकारी विमल शर्मा के घर पहुंचने पर लग पाएगी। पड़ौसियों ने जब घर को देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर कितने रूपये का और क्या क्या सामान चोरी हुआ है।