तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के महाजन थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान लाखों की अफीम के साथ महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूगल थानाधिकारी पवन सिंह की सूचना पर डीएसटी के एएसआई दीपक यादव,कास्टेबल अविनाश यादव की मदद से महाजन थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि शनिवार को करीब 11:30 बजे नाकाबंदी लगाकर थाने के आगे ही खड़े थे। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से एक कार आई जो नाकाबंदी देखकर तेज गति से नाकाबंदी को तोड़कर भाग गई। जिसके पीछे पुलिस ने गाड़ी लगाकर पीछा किया तो करीब 4 किलोमीटर पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पास जाकर उनको गाड़ी से निकाला और महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कराया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 2 किलो अफीम मिली। जिसकी कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है। मिली अफीम के बारे पूछताछ करने पर दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पकड़े गये आरोपी महिला शिकारगढ़ जोधपुर निवासी संजूरानी व डांगियावास जोधपुर निवासी श्यामलाल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।