तहलका न्यूज,बीकानेर। सींथल गांव स्थित गुरुकुल बी एल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट के प्रांगण में दूधिया रोशनी में अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज पूर्व राजघराने की प्रिसेंज राजश्री ने वॉलीबॉल को मैदान में स्मेडिंग कर किया। मीडिया प्रभारी डॉ. विजय आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह रजवी,शिव बाड़ी महंत विमर्शानंद महाराज एवं खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ बतौर अतिथि मौजूद रहे। गुरुकुल के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता और लॉट्स डेयरी के प्रबंधक अशोक मोदी नें अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इससे पूर्व सरस्वती मां के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर राजश्री बाईसा नें प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेलों के विकास में मेरे पिताजी महाराजा करणी सिंह सदैव अग्रणी रहते थे वो स्वयं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे थे और मुझे भी बंदूक चलाना उन्होंने ही सिखाया। डॉ. सरोज राठौर के निर्देशन में घूमर सासस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।