तहलका न्यूज,बीकानेर।गुरुकुल बी.एल मोहता लर्निग इंस्टिट्यूट,सिंथल में चल रही अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के महाकुम्भ में तीसरे दिन खेल प्रेमियों ने वॉलीबॉल की समेशिंग सूटिंग मैचो का रोमांचक मुकाबला देखा।वहीं शुक्रवार को देर रात्रि तक भी रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जितने का प्रयास किया।शुक्रवार को खेले गए मैचो में कुल 24 टीमों ने भाग लिया।मीडिया प्रभारी ड़ॉ.विजय आचार्य ने बताया कि कोच वीरेंद्र सिँह के निर्देशन में दूधिया रौशनी में हुए मुकाबलों में शूटिंग बॉल कच्ची विजेता-कमल जयपुर को 31000/ व ट्रॉफी,उप विजेता- बीकानेर को 21000/ व ट्रॉफी,तीसरे स्थान पर रही हनुमानगढ़ को 11000/-तथा चौथे स्थान सांत्वना पुरस्कार के रूप में काकडा टीम को 5100 की राशि का चेक गुरुकुल अध्यक्ष डॉ.बाबूलाल मोहता द्वारा सम्मानित कर भेंट किया गया।इन मुकाबलों में माहेश्वरी समाज,नापासर व गजनेर की टीमों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।जिसका फाइनल 26अक्टूबर गुरुकुल प्रांगण में होगा।शनिवार को शूटिंग बॉल महिला,शूटिंग बॉल पक्की,गुजरात प्रदेश सफेद बॉल सभी के लीग मैच होंगे।महिला वर्ग में प्रथम मैच हरियाणा और बीकानेर के मध्य हुआ।जिसमें हरियाणा ने 2-0 से विजय प्राप्त की। हरियाणा निरंतर दोनों पारियों में 27-15 व 27-21का स्कोर बनाकर विजयी प्राप्त की।वहीं दूसरा मुकाबला शेखावाटी यूनिवर्सिटी और जयपुर के बीच हुआ।जिसमें शेखावाटी यूनिवर्सिटी में 2-0 से विजय प्राप्त की। इनका स्कोर 25-22 व 25-23 रहा। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में कोच जगदीश बिहाणी के निर्देशन में भी दो मुकाबले हुए। जिसमे शुक्रवार को सफ़ेद बॉलीबाल के और स्मेसिंग के मुकाबले होंगे।