तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो केन्द्र सरकार की योजना के तहत राज्य सरकार गरीबों को आवास उपलब्ध करवा रही है। वहीं दूसरी ओर शहर में भूमाफिया गरीबों के आसियानों पर नजरें गडाएं बैठे है और उन्हें घर से बेदखल कर उनके घरों पर कब्जा करने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। एक ऐसा ही मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां करमीसर में एक दिव्यांग परिवार को कुछ लोग घर से बेदखल करने का दबाव बना रहे है और उन्हें तंग परेशान कर रहे है। बताया जा रहा है कि रमजान नाम के इस शख्स की पत्नी व एक बच्चा दिव्यांग है। जो इस मकान में पिछले चालीस वर्षों से निवास कर रहा है। टैक्सी चलाकर अपने परिवार का जीविकापार्जन करने वाले रमजान ने बताया कि उनके श्वसुर की मौत के बाद कई लोग इस मकान को अपना बताकर खाली करने के लिये परेशान करने लगे। उन्होंने बताया कि वे घर से निकलने के बाद इस बात को लेकर भयभीत रहते है कि उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी न हो जाएं। इससे चितिंत रमजान ने शनिवार को एसपी व नयाशहर थानाधिकारी को परिवाद देकर फरियाद लगाई है कि उनके परिवार को तंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जावें।