तहलका न्यूज,बीकानेर। सरकार की ओर से अनेक समाजों के छात्रावासों का रिहायशी क्षेत्रों में आवंटन का लगातार विरोध हो रहा है। पहले जहां मुरलीधर व्यास नगर के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अब स्वर्ण जयंती विस्तार योजना व अमरसिंह पुरा क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर गये है। जिसके चलते आज दो अलग अलग प्रदर्शन हुए। इन क्षेत्रों के निवासियों ने नगर विकास न्यास में प्रदर्शन कर आवंटित छात्रावासों को अन्यत्र स्थानान्तरित करने की गुहार लगाई और तर्क दिया कि रिहायशी इलाकों में छात्रावास आवंटन से माहौल खराब होने का खतरा बना रहेगा। अमरसिंहपुरा स्थित जीएडी के सरकारी लाल क्वार्टर की भूमि पर अल्पसंख्यक समाज के छात्रावास खोलने की मंशा का विरोध होना शुरू हो गया है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने आज भाजपा नेता श्याम सिंह हाडलां की अगुवाई में नगर विकास न्यास में प्रदर्शन कर न्यास अध्यक्ष व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवगत कराया गया कि रिहायशी क्षेत्र में हॉस्टल बनाना किसी भी रूप में औचित्य हीन है हॉस्टल ऐसी जगह बनाई जाए जहां घनी आबादी ना हो जिससे आम लोग परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि चक गरबी में जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 6 बीघा जमीन विद्यालय के लिए आरक्षित की गई है उसी के पास हॉस्टल का निर्माण होता है तो किसी भी लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और जिला प्रशासन की जो योजना है वहां कारगर साबित हो जाएगी वहां इंजीनियरिंग क ॉलेज वह अन्य शिक्षण संस्थान है जिससे हॉस्टल के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। हाडलां ने कहा कि यह खाली भूखंड पर पशु चिकित्सालय,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बालिकाओं के लिये सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के लिये रिजर्व है। जिसे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उसके बाद भी अगर प्रशासन यहां हॉस्टल के लिये जमीन आवंटन करता है तो इसके लिये आन्दोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में एड गिरिराज सिंह भाटी,एड शैलेश गुप्ता,चिमन सिंह चौहान,रामगोपाल खडगावत,कालू सिंह चौहान,छोटू सिंह भाटी,नवाब खान कायमखानी,लालजी भुट्टा,नरपत सिंह बडगूजर,रामगोपाल राजवंशी,डूंगर सिंह,रमेश बंजारा,सीताराम बंजारा,करनाराम नायक,भंवर लाल चौधरी,दुलाराम नाई ,शिवरतन स्वामी,मांगीलाल सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

स्वर्ण जयंती विस्तार योजना के वांशिदों ने भी जताई नाराजगी
उधर जयपुर रोड स्थित स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में भी तीन समाज के छात्रावास भूमि आवंटन का विरोध होना शुरू हो गया है। स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में आवंटित छात्रावासों के विरोध में सोमवार को कॉलोनी का एक प्रतिनिधि मंडल यूआईटी पहुंचा और छात्रावासों के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी काटते समय कहा गया था कि कॉलोनी में सारी सुविधाएं मिलेगी,लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला। अब कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के लिए छोड़ी गई जमीन पर सरकार व प्रशासन ने तीन अलग-अलग समाजों के छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित कर दी। जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि छात्रावासों की वजह से कॉलोनी में अशांति बनेगी, जिससे वहां कोई रह नहीं पाएगा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे यहां से छात्रावास को हटाकर ही दम लेंगे, चाहे उन्हें सड़क से लेकर जयपुर तक जाना पड़े।