तहलका न्यूज,बीकानेर।अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के युवा अरुण आचार्य ने आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर में कैंसर रोगियों के लिए काम करने वाली संजीवनी-लाइफ बियॉन्ड कैंसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर पीडि़तों से मुलाकात की।आचार्य के साथ पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी डॉ.आयुषी श्रीवास्तव,सहायक प्रोफेसर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ.मुकेश सिंघल और सहायक प्रोफेसर,हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी डॉ.पंकज टांटिया शामिल रहे।कैंसर से जूझ रहे बच्चों और उनके माता-पिता से मुलाकात के दौरान,अरुण आचार्य भावुक हो गए। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया, उनके चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। यह मुलाकात न केवल बच्चों के लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी प्रेरणादायक रही।आचार्य जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके है।हाल ही में बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल थे। वर्तमान में वे अमेरिका और भारत में अपने पेशेवर और व्यक्ति गत जीवन के बीच संतुलन बनाए हुए हैं।यह दौरा अरुण आचार्य के समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। उन्होंने कहा,”इन बच्चों का साहस और मुस्कान मेरे दिल को छू गई। मैं उनके लिए केवल शुभकामनाएँ और प्रार्थनाएँ करता हूँ कि वे जल्द से जल्द ठीक होकर अपने जीवन में आगे बढ़ें।”संजीवनी – लाइफ बियॉन्ड कैंसर टीम के प्रयासों और अरुण आचार्य की सहभागिता ने कैंसर से जूझ रहे इन बच्चों और उनके परिवारों को प्रेरणा और आशा प्रदान की है।