तहलका न्यूज,बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम हॉस्पिटल में 150 करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में रेजिडेन्टस परीक्षा में विद्यार्थियों को पास करने के लिये रूपये व सामान मांगने का एक ओर मामला सामने आ रहा है। जिसमें बच्चों से एक लाख रूपये तक नकद व जरूरत का घरेलू सामान या मंहगें मोबाइल की डिमांड तक की जा रही है। अपने आपको सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले सुरेन्द्र ङ्क्षसह राजपुरोहित ने इस बात का दावा किया है कि चिकित्सकों के ग्रुप में इस प्रकार के मैसेज किये जा रहे है। इतना ही नहीं राजपुरोहित का डॉ कमलेश मीणा व डॉ देवल राठौड़ से बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें डॉ कमलेश मीणा राघव सर द्वारा रूपये मांगने की बात करते सुनाई दे रहे है। वहीं डॉ देवल राठौड़ पैसे ख्रुशी से देने या सामान स्वेच्छा से देने की बात कह रही है। हैरानी की बात तो यह है कि परीक्षा में आठ में से चार बच्चों के फेल होने के पीछे इसी को कारण बताया जा रहा है। हालांकि राजपुरोहित के दावों में कितनी सार्थकता है। ये जांंच का विषय है। परन्तु अगर इस तरह का खेल चल रहा है तो निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है।