तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला अस्पताल से इलाज करवाकर अपने घर लौट रहे बुजुर्ग की चलती रोडवेज बस में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 80 वर्षीय यह बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ गांव जा रहे थे कि बस में बैठकर कुछ ही दूरी पर पहुंचे की शरीर में कुछ हरकत न देखकर पत्नी ने देखा तो बुजुर्ग की सांसे थम चुकी थी। जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना इलाके के पूगल फांटा बस स्टैंड पर यह घटनाक्रम हुआ। अनूपगढ़ निवासी बुजुर्ग गिरधारी जाट (80) कुछ समय से बीमार चल रहे थे। दो दिन पहले वे पत्नी को साथ लेकर जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने आए थे। इलाज लेने के बाद दोनों बस स्टैंड पहुंचे और अनूपगढ़ जाने वाली रोडवेज बस में सवार हो गए।बस पूगल फाटा बस स्टैंड पहुंची तब पत्नी को पता चला कि पति गिरधर की सांसें थम चुकी हैं। महिला ने ड्राइवर को बताया तो उसने बस क ो पूगल फांटे के पास रोक दिया। सारी सवारियां नीचे उतर गईं। कुछ लोग महिला को हिम्मत देने लगे। लोगों ने नयाशहर पुलिस थाने को घटना की सूचना दी और 108 एंबुलेंस को कॉल किया।मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने बताया- पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी का परीक्षण किया। इसके बाद शव ले जाने की इजाजत दे दी। परिजन प्राइवेट एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। एंबुलेंस मुहैया कराई गई। जिससे वे शव को अनूपगढ़ ले गए। शव के रवाना होने तक बाकी यात्री रुके रहे। एंबुलेंस जाने के बाद रोडवेज बस आगे के सफर पर निकली।