तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि गंगानगर चौराहे पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतक को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से पीबीएम अस्पताल लाया गया।जहां उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।मृतक के पास से एक मोबाइल भी मिला है। लेकिन मोबाइल लॉक होने के कारण किसी तरह से उनकी पहचान होने में परेशानी हो रही है।