तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में चलती कार पर खंभा गिर गया। इस हादसे से एकबारगी अफरा तफरी सी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि या बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पवनपुरी में यह हादसा हुआ है। जहां कार चालक बजरंग स्वामी,सिद्वार्थ गुप्ता के पुत्र आदित्य गुप्ता को स्कूल छोडऩे जा रहा था कि अचानक निगम का आधा झुका पोल उसकी कार पर गिर गया। इस हादसे से कार अनियंत्रित हो गई। हादसे में कार चालक बजरंग के चोट आई है। जबकि बालक आदित्य के चोट नहीं आई है। इसको लेकर आदित्य के दादा कुंजबिहारी गुप्ता ने जे एनवीसी थाने में निगम की इस गंभीर लापरवाही को लेकर परिवाद पेश किया है और ड्राइवर और कार को हुए नुकसान की भरपाई करवाने की गुहार लगाई है।मजे की बात तो यह है कि जहां यह हादसा हुआ है। उसके सामने बिजली कंपनी का मुख्य कार्यालय है। लेकिन कभी भी कंपनी के जिम्मेदारों को यह झुका हुआ खंभा दिखाई नहीं दिया।

शहर में अनेक जगह क्षतिग्रस्त है खंभे
जानकारी में रहे कि शहर में स्थानों पर मुख्य मार्गों पर इस तरह पोल झुके हुए है। जो कभी भी बड़े हादसे में आमंत्रण दे सकते है। जिसकी ओर न तो प्रशासन का ध्यान जा रहा है और न ही निगम प्रशासन व बिजली कंपनी का। ऐसे में ये क्षतिग्रस्त पोल कभी हादसे का कारण बन सकते है। जबकि इस प्रकार की शिकायतें जिला प्रशासन,निगम व बिजली कंपनी तक पहुंच चुकी है। उसके बाद भी ये सभी मूक दर्शक बने बैठे है।