तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर जिले भर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। शहर के मुख्य मार्गों,राजमार्गों,चौराहों पर थाना पुलिस के अधिकारी व हथियारबंद जवानों ने आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की। जिसे देख एकबारगी वाहन चालकों में भागमभाग की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि चैकिंग के दौरान चौपाहिया,तिपहिया वाहनों को चैक करने वालों के अलावा बिना हेलमेट वाहन चालकों को भी रोका गया। चैकिंग अभियान के कारण मुख्य मार्गों पर लंबा जाम सा लग गया। थानाधिकारियों द्वारा बाहर नंबर के वाहनों के सभी प्रकार के कागजात देखे गये और संदिग्ध वाहन वालों से पूछताछ भी की गई। पुलिस की ओर से अचानक किये गये इस अभियान की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फेल गई और लोग समाचार पत्र कार्यालयों में फोन कर हकीकत जानने लगे। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई। फिलहाल पुलिस इसे रूटिन चैकिंग का हिस्सा बता रही है।