तहलका न्यूज,बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएं। इस दौरान उन्होंने खाजूवाला में सैनिकों के साथ संवाद किया। वहीं नाल गांव से एमजीएसयू तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में भागीदारी निभाई। उधर एमजीएसयू में आयोजित संगोष्ठी में उन्हें श्रोताओं का इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि विभाजन की विभिषिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में एमजीएसयू ऑडिटोरियम में लगी कुर्सियां आधी ही भरी हुई होने से एक बारगी आयोजक हक बक्का गये और आनन फानन में कार्यकर्ताओं को फोन करने में जुट गए। हालात यह रही कि फोन करने के बाद भी कार्यकर्ता नहीं जुट पाने पर देहात से तिरंगा यात्रा में शामिल होने आएं कार्यकर्ताओं को प्रवेश दिलवाया गया। जैसे तैसे करके तिरंगा यात्रा में आएं देहात के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में बैठाकर श्रोताओं को पूरा किया गया।

कार्यकारिणी को लेकर हुई सुगबुगाहट
भाजपा शहर कार्यकारिणी में जगह नहीं पाने वाले एक दुक्का कार्यकर्ता वहां खड़े आपस में कानफुसी कर रहे थे कि सिफारिशों को लेगें तो ऐसा ही होगा। हालात यह है कि कार्यकारिणी के सदस्य तक पूरे नहीं पहुंचे। ऐसे में सीएम के चेहरे पर भी इस बात को लेकर सीकन देखी गई।

देहात की झोंकी ताकत से खुश हुए भजनलाल
देहात क्षेत्र में पहले खाजूवाला और फिर नाल में हुए आयोजन में जुटी भीड़ से सीएम भी खुश नजर आएं। किन्तु शहरी क्षेत्र में हुए एक मात्र आयोजन में भीड़ नहीं जुट पाना सीएम को भी अखरा। पता चला है कि कार्यकर्ताओं में आपसी खींचतान व आपसी समन्वय के अभाव के चलते ऑडिटोरियम की एक हजार के करीब सीटें भी पूरी नहीं भर पाई और आखिर देहात के कार्यकर्ताओं को ही कार्यक्रम स्थल पर जगह देकर शहर भाजपा की इज्जत बचाई गई।