तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी उफान पर है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी यह चिंगारी आग का रूप ले रही है। बीकानेर पूर्व विधानसभा में कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर भारी रोष है। निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई को टिकट नहीं देने पर वर्षो से कांग्रेस के समर्थक रहे अनेक जनों ने आज हाथ का साथ छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि गुलाम रसूल के साथ लियाकत अली,मंजूर अली,आसिफ,सिकंदर अल्ताफ,आसिफ कोहरी,जुनैद अली,कुंताराम मेघवाल,जगदीश धोबी,जतन नायक,महेंद्र नायक,मदन नायक सहित 26 कांग्रेसियों ने पार्टी छोडी है।

बेनीवाल भी हुए हाथ के बेगाने,लड़ेगें निर्दलिय चुनाव
उधर पूर्व गृहराज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल भी टिकट न मिलने से खफा होकर कांग्रेस से बेगाने हो गये है और अपने समर्थकों के कहने पर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलिय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है।बीकानेर जिला सरपंच संगठन के अध्यक्ष राजाराम झोरड़, बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान श्योदान राम नायक, लूणकरणसर ब्लॉक कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष गोविंद राम गोदारा व व बीकानेर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल परिहार सहित पार्टी के मंडल अध्यक्षों व 40 से अधिक ग्राम पंचायत के सरपंच, क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी आलाकमान द्वारा डॉक्टर राजेंद्र मुंड को टिकट दिए जाने का विरोध जताते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के पक्ष में समर्थन करते हुए उनसे निर्दलीय चुनाव लड़ने का आह्वान किया, जिसका यहां बड़ी संख्या में मौजूद जनसमूह ने हाथ खड़े कर कर समर्थन किया।

भावुक हुए बेनीवाल, कहा जनता ही माई-बाप

लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं द्वारा भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय के समक्ष आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि उनके पिता और उन्होंने जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी की सेवा करते हुए लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हुए सर्वांगीण विकास का प्रयास किया। बेनीवाल ने कहा कि जनता ही माई-बाप है और उनका निर्णय सर आंखों पर। वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि वह लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की जागरूक मतदाताओं के आशीर्वाद व समर्थन के बलबूते आगामी 6 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर जनसभा में मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने हाथ ऊंचे कर उनका समर्थन किया।