


तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव पूनरासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक एएनएम के साथ मारपीट और अभद्रता की घटना सामने आई है।जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र में नाइट ड्यूटी दे रही एएनएम सरोज के साथ हुई इस घटना में एक युवक ने उसके साथ गाली-गालौच कर मारपीट शुरू कर दी।घटना से आहत हुई पीडि़त एएनएम ने सेरूणा थाना पुलिस को आरोपी युवक परमनाथ पुत्र हरजीनाथ के खिलाफ परिवाद दिया है।स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी डॉक्टर मनीषा भादू ने कहा कि बुधवार की शाम एक प्रसूता की डिलवरी के लिये आये रिश्तेदार ने एएनएम सरोज के साथ गाली गलौच और मारपीट की,सीसीटीवी फुटैज में भी आरोपी परमनाथ एएनएम पर हाथ उठाता नजर आ रहा है।इधर,सेरूणा सीआई संध्या ने बताया कि घटना को शिकायत मिलने के बाद पीडि़त एएनएम के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला एएनएम के साथ हुई इस घटना से बीकानेर नर्सिग जगत में रोष की लहर व्याप्त है।नर्सिग कर्मियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिये सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्त किये जाये।

