




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में पिछले दिनों लंबी छुट्टियों के बाद एक बार फिर दो दिन का छुट्टी रहेगी। मंगलवार को परशुराम जयंती और बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में भी दोनों दिन छुट्टी रहेगा।रविवार की छुट्टी के बाद मंगलवार और बुधवार को छुट्टी होने से सोमवार को स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही। इससे पहले भी एक साथ चार दिन की छुट्टियां हो गई थीं, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ था। जिला कलेक्टर ने बीकानेर स्थापना दिवस पर दो और छुट्टियों की घोषणा की है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया और 6 जून को निर्जला एकादशी पर अवकाश रहेगा।पिछली छुट्टियों में कलेक्टर ने बिना अनुमति अवकाश न लेने और मुख्यालय न छोडऩे के आदेश दिए थे। इसके बावजूद अप्रैल में लगातार छुट्टी का फायदा उठाते हुए अन्य जिलों से पदस्थापित कर्मचारी और अधिकारी अपने घर चले गए।