तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में दो महिलाओं के साथ लुट का प्रयास हुआ है। जिसका सीसीटीवी सामने आया है। जानकारी मिली हैं कि मंजू बाला पणिया और उनकी पुत्रवधु अपूर्वा पणिया अपने घर से स्कूटी पर सूरसागर जा रही थी कि फोर्ट डिस्पेसरी के आगे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने मंजूबाला के कान की बालियां और पर्स छीनने के लिए झपटा मारा। लेकिन दोनों महिलाओं की सतर्कता के चलते वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। गनीमत रही कि स्कूटी अनियंत्रित नहीं हुई अन्यथा दोनों के चोट लगती। बता दे कि जूनागढ़ के सामने से धोबीधोरा जाने वाली रोड पर अंधेरा रहता है। इसी का फायदा उठाकर इन युवकों ने लूट का प्रयास किया।

पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
ऐसा नहीं है कि ये कोई पहली घटना है। पूर्व में भी अनेक थाना इलाकों में महिलाओं के साथ लूट के प्रयास हो चुके है। जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाके भी शामिल है। किन्तु लूट के ये आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाते। जबकि उनके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहे है। मजे की बात तो यह है कि जहां इन दोनों महिलाओं के साथ लूट का प्रयास हुआ है। उससे एसपी ऑफिस व जिला कलक्टर का कार्यालय 200 से 250 मीटर की दूरी पर ही है। साथ ही इस रोड पर आवाजाही भी रहती है। पर अंधेरे के चलते ऐसी वारदातें हो रही है।