तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। नतीजन पिछले छ:दिनों में 108 नये पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए है। चिंता की बात तो यह है कि इस लहर में अब तक दो जनों की मौत हो चुकी है। हालांकि एक की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज आई रिपोर्ट में 32 नये मामले प्रकाश में आएं है। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने बताया कि आज आएं मरीजों में पलाना से तीन,मेहरासर,पुरानी गिन्नाणी,भीनासर,खतूरिया कॉलोनी,पीजी हॉस्टल,तिलक नगर,चौतीना कुंआ,विजय विहार कॉलोनी,के के कॉलोनी,एम कॉलोनी,अन्त्योदय नगर,रामपुरा बस्ती,सादुलगंज,रेलवे कॉलोनी,गांधी कॉलोनी,लाल गुफा,रानीबाजार,पुष्करणा स्टेडियम,नत्थूसर बास,सर्वोदय बस्ती,ताजिया चौकी कसाईयों की बारी,चौखूंटी फाटक ,चक 8 डीकेडी,मोतीगढ़,कोलायत से दो,बीठनोक,लूणकरणसर,नोखा तथा एक अन्य मरीज शामिल है। डॉ पंवार ने बताया कि टीबी, गुर्दा रोग व बायलेटरल निमोनिया से ग्रसित 72 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात आई कोरोना रिपोर्ट में सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। ये व्यक्ति कोलायत तहसील का रहने वाला था। पीबीएम अस्पताल के यू वार्ड में इलाजरत बुजुर्ग के परिजनों ने डायलिसिस करवाने से मना करते हुए हॉस्पिटल से घर ले गए। जिसके 2 घंटे बाद मरीज की मृत्यु हो गई। इसी बीच शुक्रवार को 570 सैंपल में से ये पॉजिटिव केस सामने आएं हैं। डॉ पंवार ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिसमें डॉ जय सिंह पूनिया व एपीडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ के साथ 9 अन्य अधिकारियों कार्मिकों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार बीकानेर शहरी क्षेत्र को 8 जोन में विभक्त करते हुए प्रत्येक जोन का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है जो यूपीएचसी क्षेत्र में सैंपल, कोविड रिपोर्ट तथा पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के घर दवाई पहुंचाने व आवश्यक सर्वे गतिविधियों के लिए जिम्मेदार रहेंगे।