तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने महिला से छिना झपटी कर चैन छिनकर भागने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जीवणनाथ बगेची के पीछे रहने वाला 33 वर्षीय हनुमान स्वामी है। जिसने 28 मार्च को मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित डॉ राहुल हर्ष के मकान के पास द स्पेटिंग स्टोन स्कूल की अध्यापिका भागीरथी कलवाणी से मोबाइल व कान से सोने के टॉप्स छिन लिए थे। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार नकाबपोश हनुमान ने स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर जा रही पीडि़ता से यह छिनाझपटी की थी। जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हैड कानि शेरसिंह ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपी को आज दबोचा। इसको पकडऩे में कानि नरेश,कपिल व भवानी सिंह भी शामिल रहे।