तहलका न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि के सेमेस्टर प्रथम व तृतीय,स्कूल कॉलेज ऑफ लॉ,एलएलबी,एलएलएम तथा मुख्य परीक्षा 2025 के लिये ऑनलाईन आवेदन 8 जनवरी से भरे जा सकेंगे। विवि ने इसका कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम चोयल ने बताया कि बीए,बीएससी,बीकॉम,बीबीए,बीसीए द्वितीय व तृतीय वर्ष,बीएफए द्वितीय,तृतीय वर्ष और चतुर्थ वर्ष,बीए ऑनर्स (भूगोल-इतिहास)द्वितीय व तृतीय वर्ष,एमए,एम कॉम,एमएसी फाइनल के नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी आठ जनवरी से 17 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकेंगे। वहीं 18 जनवरी से 24 जनवरी तक विलंब शुल्क सहित फॉर्म भरें जा सकेंगे। इन्हीं तारीखों में बीए,बीएससी,बीकॉम,बीबीए,बीएफए,बीसीए,बीए ऑनर्स सेमेस्टर प्रथम के विद्यार्थी भी परीक्षा आवेदन कर पाएंगे। वहीं बीपीएड,बीएड,एमएड,बीए बीएड,बीएससी बीएड के सेमेस्टर विद्यार्थियों के साथ स्कूल ऑफ लॉ के विद्यार्थी 15 जनवरी से 24 जनवरी तक बिना बिलंब शुल्क तथा 25 से 31 जनवरी तक विलंब शुल्क सहित परीक्षा आवेदन किये जा सकेंगे।