

तहलका न्यूज,बीकानेर। रविवार की देर रात बीकानेर पहुंची जम्मूतवी एक्सप्रैस के स्लीपर कोच में हुई चाकूबाजी की संगीन वारदात में कोच अटेडेंटो ने एक सैन्य जवान की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार गुजरात का सैन्य जवान जिगर कुमार फिरोजाबाद से जम्मूतवी में सवार होकर बीकानेर आ रहा था। इस दौरान कोच विवाद के दौरान कोच अटेडेंटों ने सैन्य जवान पर चाकू से वार कर दिये। चलती ट्रेन में लूणकरणसर से बीकानेर के बीच हुई इस वारदात में चाकू लगने के कारण गंभीर रूप से घायल सैन्य जवान को पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि वारदात के सिलसिले में कोच अटेडेंटों को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है। वारदात की सूचना मिलने के बाद देर रात सैन्य अधिकारी भी पीबीएम अस्पताल पहुंच गये।

