तहलका न्यूज,बीकानेर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर ब्रांच में आज सीआईआरसी के अध्यक्ष सीए अंकुर गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में बीकानेर ब्रांच सीकासा टीम का गठन किया गया। इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया,्रउपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा,सचिव सीए सुमित नवलखा,कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा,सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए मोहित बैद उपस्थित रहे।इस अवसर पर सीए अभय शर्मा (सीकासा अध्यक्ष,बीकानेर ब्रांच) ने सीए विद्यार्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है। इनमें मेघा राजपुरोहित उपाध्यक्ष,फाल्गुनी करवा सचिव,अर्पणा गोयल संयुक्त सचिव,केशव पुरोहित कोषाध्यक्ष,ईशा वर्मा को संपादकीय प्रमुख बनाया गया है।

सीकासा बीकानेर ब्रांच का विजन: समग्र विकास एवं नेटवर्किंग
सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि उनकी योजना सीए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर का छात्र सम्मेलन, स्टडी टूर, औद्योगिक भ्रमण, एक दिवसीय शैक्षणिक एवं प्रेरणादायक सेमिनार, टैक्स विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंटरएक्टिव मीटिंग्स तथा सीए छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की है। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से बल्कि व्यक्तित्व विकास और नेटवर्किंग के दृष्टिकोण से भी लाभान्वित करना है।

नई सीकासा टीम को शुभकामनाएं
ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टीम बीकानेर के सीए छात्रों के विकास के लिए शानदार कार्य करेगी और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए मोहित बैद ने भी नई सीकासा टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।