तहलका न्यूज,बीकानेर।रासीसर में GKG नमकीन परिवार द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता सीजन 4 का आयोजन करवाया गया। जिसमे भाला फेंक,गोलाफ़ेंक,लम्बीकुद्,हेंडबॉल आदि में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजनकर्ताGKGऔनर सुनील भाम्भू ने सभी से नशे से दूरी बनाने और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने की अपील की। खेलेगा गांव खिलेगा गांव में बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में बद्रीनारायण मंडा,शीशपाल डेलु,सुनील पुनिया,शुभकरण सियाग,राजेंद्र भादू,राकेश सिगड़,महावीर जालप विकाश गोदारा,सुशील सियाग शिव कुम्हार आयुष अर्जुन पुनिया और समस्त ग्रामीण रासीसर ने अच्छा सहयोग किया।