तहलका न्यूज,बीकानेर। भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से एक बार फिर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिससे आक्रोशित अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने मूर्ति स्थल पर धरना दे दिया। धरनार्थियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा का कहना है कि पीबीएम अस्पताल के बच्चा अस्पताल के पास अंबेडकर सर्किल पर स्थापित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ कुछ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ करने और क्षति पहुंचाने की कोशिश की। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी इस प्रकार का दुस्साहस किया जा चुका है। प्रशासन को चाहिए कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। जानकारी के अनुसार बच्चा अस्पताल के पास स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा का चश्मा कोई शरारती तत्व उतारकर ले गया। आज सुबह जब अंबेडकर संरक्षण समिति के कार्यकर्ता जब सर्किल की साफ सफाई करने पहुंचे तो उन्हें बाबा साहब की मूर्ति का चश्मा गायब मिला। जिसके बाद बाबा साहब के अनुयायियों ने सदर थाने पहुंचकर बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने शरारती तत्वों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कलेक्टर, आईजी से बात 

बीकानेर अंबेडकर सर्किल स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से आज कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा छेड़छाड़ कर चश्मा उतार के ले गए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए जिला कलेक्टर और आईजी बीकानेर से बात कर असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही साथ ही मेघवाल ने कहा बीकानेर जैसे शांत शहर छोटी काशी में इस तरह के अपराध करने वालो के लिए कोई जगह नहीं है प्रशासन जल्द ही अपराधियों को पकड़ कड़ी सजा दे जिससे शहर में फिर कोई ऐसी हिमाकत ना करे।