



तहलका न्यूज,बीकानेर। लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज की दशम की पूर्व संध्या पर रानी बाजार,चौपड़ा कटले के पिछे मालियों के मौहल्ले में स्थित राज राजेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण बाबा रामदेव जी महाराज के भक्तो ने विशाल भंडारे एवं जागरण तथा ज्योत का आयोजन किया।आयोजक भंवर लाल तंवर ने बताया कि पहले बाबा रामदेव जी मंदिर के पुजारी बंशीलाल ने आरती करवाई,फिर बाद में हजारों भक्तों के लिए दिनभर भंडारे का आयोजन किया गया।रात्रि को जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भंडारे के सेवादार जिसमें बजरंग लाल तंवर,किसन लाल तंवर,घनश्याम तंवर,अर्जुन तंवर,बाबूलाल लाल पंवार,राजकुमार तंवर, सम्पत तंवर,मंगाराम तंवर,लक्ष्मण तंवर,दीपक तंवर,पंवर तंवर,शिवम् तंवर,करण तंवर और भगवती देवी,संतोष देवी,बिरमा देवी,बेबी देवी,सीमा देवी,सुमन देवी,सरोज देवी आदि ने बाबे के भक्तों बीच प्रसादी भोजन का वितरण किया। भंडारे कार्यक्रम में बीजेपी महामंत्री राजेंद्र पंवार,बीजेपी नेता अनिल पाहुजा,पुलिस अधिकारी रामनिवास मीणा,बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल,बीजेपी देश्नोक भाजपा नेत्री शांति देवी चौहान,बीकानेर मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी,के.कुमार आहूजा,सैय्यद अख्तर,शाकिर हुसैन चौपदार,देवेश भाटी सहित आदि बाबा रामदेव जी महाराज भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर संगीत कला प्रेमी और बाबा रामदेव जी के भक्त सुनील दत्त नागल ने आज अपना जन्मदिन बाबा के भक्तो के बीच रामदेव जी मंदिर प्रांगण में केक काटकर मनाया।