जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का करेगी चयन
 तहलका न्यूज,बीकानेर।बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन ने बैडमिंटन की आगामी समय में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला स्तर पर खिलाड़ियों के चयन की जिम्मेदारी के लिए जिला चयन समिति का गठन किया गया है। यह समिति तत्काल प्रभाव से खिलाड़ियों की दक्षता परीक्षा लेकर उनका चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजेगी। इस चयन समिति का चैयरमेन राजेश गोयल को और संयोजक अरविंद गौड़ को बनाया गया है। साथ ही समिति में 13 सदस्यों को भी जोड़ा गया है ‌। इस संबंध में रविवार को चयन समिति के नव नियुक्त सदस्यों की एक बैठक होटल राजमहल में आयोजित हुई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए और आगामी रूपरेखा पर चर्चा की, इस मौके पर पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वंश शर्मा,काव्या स्वामी, कृष्णांसु पंवार को नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित हुई प्रेसवार्ता में संयोजक अरविंद गौड़ ने चयन समिति की आवश्यकता पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बीकानेर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के हाल में हुए चुनाव नियमों के अंतर्गत नहीं होने के कारण राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन ने बैडमिंटन चयन समिति का गठन किया है। साथ ही समिति को यह अधिकार दिया है कि वह खिलाड़ियों का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजें। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर डिस्ट्रिक्ट एंड स्टेट स्तर की प्रतियोगिता भी करवाए। संयोजक अरविंद गौड़ ने बताया कि कमेटी बीएआई और आर बी ए के आई डी का कार्य भी करेगी।

15 सदस्यों की कमेटी में यह शामिल
राजेश गोयल चैयरमेन, अरविंद गौड़ संयोजक, प्रकाश नवल, विरेन्द्र सिंह राठौड़, इन्द्र कुमार, सुधीर पंवार, महावीर गोदारा, के के शर्मा, विक्रम सिंह राठौड़, अजय शर्मा, गोविंद पुरोहित, प्रशांत शर्मा, गणेशदत्त पुरोहित, अभिषेक बिन्नानी अनिल गहलोत।