तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण सर्व कामगार सेवा संघ,राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मास्टर प्लान 2043 में संशोधन,पूगल रोड पर आवासित कॉलोनियों की जमीन को सरकारी भूमि मानकर पट्टे जारी किये जाये एवं मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाए तथा आर ए एस लेवल की कमेंटी बनाकर जांच करवाई जाये।कलक्टर ने शिष्टमंडल की बात स्वीकार करते हुए कानून संमत कार्यवाही करने व कमेटी गठित करने का संघ को आश्वासन दिया।वरिष्ठ नगर नियोजन राकेश वाधवा ने कार्यालय में उमडी सैकड़ों की भीड के बीच में आकर संघ के प्रदेशाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि मासटर प्लान 2043 में संशोधन क रके राज्य सरकार को अतिशीघ्र भेजा जायेगा।बीकानेर विकास प्राधिकरण की सचिव के साथ वार्ता में सकारात्मक बातचीत हुई। जिसमें सचिव ने तहसीलदार लेवल की कमेटी बनाकर सर्वे करवाने का संघ को आश्वासन दिया। प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष कहा कि जो भी कॉलोनाइजर भूमि बेचने वाले,पटवारी,गिरदावर सहित इस राजस्व ऐजेन्सियों की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी व्यक्तियों पर कानून सम्मत कार्यवाही की जाये।संघ के देवकिशन साध ने कहा कि राज्य सरकार के स्पषट निर्देश है कि जहां लोगो बस चुके है उस क्षेत्र को आर जोन घोषित किया जाये। जिलाध्यक्ष लक्षमण कुमावत ने कहा कि दर्जनों भर कॉलोनियों के निवास कर रहा आमजन मूलभूत सुविधाओं के लिए 15-20 वर्षो से तरस रहे है।इस मौके पर त्रिलोक चंद,गोपीचंद प्रजापत,राजेन्द्र सैन,भरत सिंह,शंकरलाल कूकणा,विनोद रामावत,रामकुमार सैन,रामकिशन कुकणा,सुभाष भाट,पूनम ज्याणी,आनंद गोदारा ,तेजाराम जाट,महावीर सारस्वत,दीपाराम भाट,भागूराम बंजारा,पंछीराम बंजारा,बृजलाल पुनिया,जगदीश शर्मा,गौरीशंकर सीपी,दुलाराम जाट,संदीप जाट,बीरबल स्वामी सहित सैकडों कॉलोनीवासी मौके पर उपस्थित रहे।