


तहलका न्यूज,बीकानेर।जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आज साइबर सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया।इस सेमिनार में केंद्रीय गृह मंत्रालय के I4C विभाग में इकोसिस्टम विशेषज्ञ निशा पांडे,बीकानेर पुलिस साइबर थाना के साइबर एक्सपर्ट शिवकुमार शर्मा,आरएसवी के प्रधानाचार्य रविंद्र भटनागर,सेकेंडरी विंग प्रभारी लोकेश शर्मा,आईटी प्रभारी रियाज मोहम्मद,एनसीसी के प्रभारी विनय कुमार एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।निशा पांडे ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के डिजिटल युग में विद्यार्थियों का गैजेट से दूर रहना असंभव है परंतु सावधानी रखना भी आवश्यक है।प्रत्येक विद्यार्थी को साइबर हाइजीन का ज्ञान होना एवं इसका उपयोग करना आना चाहिए।जिस प्रकार शरीर की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य संबंधित हाइजीन आवश्यक है उसी प्रकार से गैजेट की सुरक्षा के लिए भी साइबर हाइजीन आवश्यक है।साइबर फ्रॉड के सबसे मुख्य कारक ऑनलाइन गेमिंग,विदेश में नौकरी का झांसा,मनी लॉन्ड्रिंग,ऑनलाइन मनी ट्रांसफर,स्टॉक मार्केट का लालच,अपने विश्वास में लेकर पासवर्ड हैकिंग आदि विशेष रूप से है।विद्यार्थियों को सदैव किसी भी साइट या वेब एड्रेस का उपयोग करते समय डोमेन का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।प्ले स्टोर पर जाकर ही किसी भी ऐप को डाउनलोड करना चाहिए ना कि किसी के द्वारा भेजे गए लिंक या अनजान सोर्स से प्राप्त लिंक से।सर्वाधिक फ्रॉड आजकल टेलीग्राम के माध्यम से हो रहे हैं किसी को भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट बिना जानकारी प्राप्त किए स्वीकार नहीं करनी चाहिए।आपका परिवार का कोई सदस्य यदि आप से पैसे मांगे तो पहले फोन काट कर दोबारा कंफर्म करें।अपनी सभी एक्टिविटी को पोस्ट नहीं करना चाहिए इसका फायदा साइबर क्रिमिनल आसानी से कर सकते हैं।आप अपने गैजेट पर जो भी कार्य कर रहे हैं उसके फुटप्रिंट रहते हैं जो आपके लिए या आपकी व्यक्तिगत जानकारी के लिए हानिकारक हो सकते हैं,अतः अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों के साथ शेयर ना करें।आपने बताया कि डिजिटल अरेस्ट नाम की कोई चीज नहीं होती इस बारे में सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा किसी प्रकार का भी साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत 1930 या साइबर दोस्त पर संपर्क करें।साइबर दोस्त अत्यंत उपयोगी साइड है इस पर विभिन्न जानकारियां नियमित रूप से अपडेट होती रहती है।विद्यार्थी राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं।किसी प्रकार की भी साइबर दुर्घटना होने पर तुरंत अपने माता-पिता,घर के बड़ों,अध्यापकों या साइबर सेल को तुरंत सूचित करें जिससे नुकसान की संभावना कम हो सके। सावधान रहें सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें।अतिथियों के द्वारा विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को मुकाम में आयोजित एनुअल ट्रेनिंग कैंप के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी! ऋतु शर्मा ने किया।

