तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढऩे लगा है। पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित के नये मामले सामने आएं है। आज आई रिपोर्ट में आठ नये संक्रमित मिले है। सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार के अनुसार नये आएं पॉजिटिव मरीजों में 60 वर्षीय पुरूष सुदर्शना नगर,17 वर्षीय युवक चौधरी कॉलोनी,22 वर्षीय पुरूष लक्की मॉडल स्कूल के पास रानीबाजार,20 वर्षीय युवती रानीबाजर रोड नं एक,62 वर्षीय पुरूष इंडियन मील चार नं रोड, 32 वर्षीय पुरूष कायम नगर,58 वर्षीय महिला सुदर्शना नगर तथा चाणक्य नगर का 28 वर्षीय पुरूष शामिल है। सभी को होम आईसोलेट किया गया है। सभी के कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी है। बताया जा रहा है कि ये सभी सूरतगढ़ से आएं थे। इनको मिलाकर अब पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है।