तहलका न्यूज,बीकानेर। दीपावली के आगमन के साथ शहर में जुआ बड़े स्तर पर खेला जाता है। इसको लेकर हालांकि पुलिस महकमा सतर्क भी है। उसके बाद भी जुएं पर लगाम लगाना मुश्किल होता जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों के अलावा बंद क मरों में भी बेखौफ होकर जुआरी दाव लगाते देखे जा सकते है। गुरूवार देर रात भी मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में पुलिस टीम ने जुआरियों पर हमला बोलते हुए दबिश दी है। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट के पास हर्ष इ ंटरप्राइजेज नाम से दुकान के अंडरग्राउंड में चल रहे जुए पर दबिश दी। पुलिस टीम ने मौके से करीब दो लाख अड़तालिस हजार छ:सौ रूपये की नकदी,156 पत्ते ताश के साथ 30 मोबाइल,14 बाइक को जब्त किया है। पुलिस टीम ने मौके से 24 जुआरियों को भी पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह जुए का स्थायी अड्डा है और दीपावली के चलते यहां पर आम दिनों की बजाय अधिक जुआरी खेलने के लिए आ रहे हैं। स्पेशल टीम सूचना मिलते ही एक्टिव हुई और कार्रवाई की है।

इनको किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में उस्ताबारी के बाहर निवासी विक्रम बन,करमीसर फांटा निवासी सुभाष जांगिड़,सद्दाम हुसैन,भाटों का बास निवासी श्रवण कुमार राव,रामपुरा बस्ती निवासी जावेद हसन,जाकि र हुसैन,बजरंग कॉलोनी निवासी शिवशंकर मारू,भठ्ठड़ों का चौक निवासी दिनेश शर्मा,विश्वकर्मा गेट के अंदर रहने वाले रामकुमार स्वामी,माहेश्वरी भवन के पास निवासी अशोक कुमार कुम्हार,सर्वोदय बस्ती निवासी राकेश गोदारा,बंगलानगर निवासी अब्दुल हमीद,वसीम,फड़बाजार निवासी मो रफीक,ख्वाजा कॉलोनी निवासी ओमप्रक ाश गुर्जर,जवाहर नगर निवासी शिवकुमार ब्राह्मण,बीकाजी टेकरी के पास निवासी मो अजहरूद्दीन,रामपुरा बस्ती गली नं 2 निवासी दिलावर खां,गजनेर रोड गली नं 2 निवासी अब्दुल खां,बंगलानगर निवासी गुलाम रसूल,श्रीरामसर निवासी विजय कुमार माली,फड़बाजार निवासी इम्तियाज अली,वाजिद अली,रजनी हॉस्पीटल के पीछे रहने वाले गोपाल आचार्य को पकड़ा है।

इस टीम ने की कार्रवाई
कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रेणूबाला,हैड कानि मुन्नाराम,कानि संजय,पंकज,छगनलाल,हेमसिंह,राकेश आदि शामिल रहे।

शहर के अन्दरूनी इलाकों में अलसुबह तक रोशन रहती है जुएं की महफिल
सूत्र बताते है कि शहर के अन्दरूनी इलाकों में भी अल सुबह तक जुआ बेखौफ खेला जाता है। बताया जा रहा है कि बड़ा बाजार क्षेत्र,झंवरों का चौक,मोहता सराय,कोचरों का चौक,नत्थूसर गेट इलाका,जस्सोलाई,सेटेलाइट क्षेत्र सहित अनेक इलाकों में जुएं की महफिल सजती है। जहां छोटे से लेकर नामचीन जुआरी जुए पर दाव लगाते है।