

तहलका न्यूज,बीकानेर।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बुधवार को अपना सातवां स्थापना दिवस मनाया।इस दौरान पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सहित विधायक व पूर्व विधायक मौजूद रहे।जिन्होंने केक काटकर स्थापना दिवस पर भजनलाल शर्मा को उखाड़ फैकने का संकल्प लिया।पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा-रामेश्वर डूडी की कमी हनुमान बेनीवाल दूर करेंगे।बीकानेर की राजनीति में उनकी इस कमी को बेनीवाल ही दूर कर पाएंगे।इस अवसर पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।आरएलपी प्रमुख ने कहा कि हाल ही में आई पुलिस अधिकारियों की लिस्ट में एक दर्जन अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग मिली है,ये वही अधिकारी हैं,जिन्होंने अशोक गहलोत की सरकार बचाई थी,फोन टेप किए थे।इससे हम अंदाज लगा सकते हैं कि गहलोत और भजनलाल मिले हुए हैं।पहले वसुंधरा और गहलोत मिले हुए थे। गहलोत का बार-बार यह बयान कि पंडित भजनलाल मुझे सूट करता है,यह सीएम रहने चाहिए ताकि आगे ठीक होगा। इससे आप अंदाज लगा सकते हो कि कांग्रेस और भाजपा मिली हुई है।बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर जैसे शांत इलाके में भी अपराध हो रहे हैं। आज आम आदमी ही नहीं व्यापारी,नेता और अधिकारी कोई भी सुरक्षित नहीं है।राजस्थान अपराध में एक नंबर पर आ चुका है और हमारी बहन-बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। इसकी जिम्मेदार कांग्रेस और बीजेपी है,जिन्होंने 70 साल तक राज किया। इसमें ब्यूरोक्रेसी का भी बड़ा फैलियर है।बाहर बैठे लोग यह कहते हैं कि हमने ऐसा करवा दिया। उनसे पुलिस नहीं सरकार ही लड़ सकती है, सरकार को इंटरपोल से बात करके तमाम अपराधियों को लाना चाहिए।उन्हें सलाखों के पीछे ठूंस देना चाहिए,अपराध अपने आप ही खत्म हो जाएगा।कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री दिलीप चौधरी व सेवानिवृत्त आरएएस ने रालोपा की सदस्यता ग्रहण की।जिन्हें बेनीवाल ने पार्टी का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया।
आरएलपी सुप्रीमो ने सात साल होने पर बताए 7 संकल्प
- किसानों को कर्ज माफी दिलाना, एमएसपी पर काम करना।
- युवाओं को अवसर व रोजगार दिलाना। पेपर लीक पर कार्रवाई करना।
- शिक्षा में सुधार करना, सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना।
- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और सरकार बनाने का लक्ष्य। हर विभाग में ई-गवर्नेंस लागू करना। सशक्त लोकायुक्त स्थापित करना।
- महिला सशक्तिकरण का संकल्प। रेप के मामलों का कलंक मिटाना।
- सामाजिक न्याय व सभी समाजों को समान अवसर का संकल्प। सभी को समान अवसर दिलाना।
- नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

