







तहलका न्यूज,बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 12वीं कला,विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के परिणाम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारह गुवाड़ की छात्राओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। कला वर्ग से असमा उस्ता ने 97.60%, विज्ञान वर्ग से ज्योति बाला पुरोहित ने 92.80%, वाणिज्य वर्ग से माधवी ने 92.0%अंक प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया। विद्यालय की कक्षा 12 की कुल 240 छात्राओं में से 198 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की और 114 छात्राओं ने 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए। संस्था प्रधान श्रीमती मधु पुरोहित ने समस्त शाला स्टाफ और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।