तहलका न्यूज,बीकानेर।सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन चिकित्सा,शिक्षा एवं मानव सेवा के क्षेत्र में एक ऐसी मिसाल है जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है और मूंधड़ा परिवार और सेवा सिक्के के दो पहलू है|आज नापासर की बालिका स्कूल देखकर मेरा यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं कि पूरे राजस्थान में इस तरह का शायद ही कोई सरकारी बालिका स्कूल हो जिसमें बच्चियों के लिए इतनी शैक्षणिक सुविधा हो|यह शब्द जिला परिषद सीओ सोहनलाल ने श्रीमती गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा एवं खेल उपकरणों के शुभारंभ अवसर पर कहे|सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि श्रीमती गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर में अध्ययनरत बालिकाओं के शैक्षणिक व शारीरिक उन्नयन हेतु कक्षा 1 की छात्राओं के लिए अंग्रेजी अल्फाबेट, मेथ्स की काऊंटिंग तथा अ से अं तक की वर्णमाला की मेटिंग,खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चेस,केरम तथा शाला के मुख्य हॉल में कबड्डी,योगा,कुश्ती,कराटे मेटिंग आदि लगायी है|उपनिदेशक समाज कल्याण एल.डी.पंवार ने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा बालिका शिक्षा एवं खेल को बढावा देने के उद्देश्य से किये जा रहे प्रकल्प निश्चय ही बालिकाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओं हेतु प्रेरित करेंगे|बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा किये गये इस प्रकल्प से बालिकाओं के शैक्षणिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास व आत्मरक्षा के गुणों का भी भलीभांति विकास संभव हो सकेगा|नेशनल करियर काऊंसलर डॉ.चंद्रशेखर श्रीमाली ने बालिकाओं को अपने भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया|भामाशाह श्यामसुन्दर सोनी ने बताया कि बालिका शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है और मूंधड़ा परिवार द्वारा किया गया यह दान निश्चय ही ऐतिहासिक पहल होगी|इस अवसर पर प्रिंसिपल सुमन स्वामी,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद गोयल,दिनेश मूंधड़ा, डिम्पल मीरचंदानी,सांवर मल शर्मा,देवकिशन यादव,संतोष आसोपा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए|