
तहलका न्यूज,बीकानेर। यूसीमास अबेकस मेंटल मैथ्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 व 28 दिसम्बर को जयपुर में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी तीव्र गणनात्मक क्षमता, एकाग्रता एवं मानसिक दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।बीकानेर यूसीमास के निदेशक भानुप्रताप आचार्य ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित यूसीमास सेंटर से कुल 84 विद्यार्थियों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रा चार्वी भोजक ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए यूसीमास राजस्थान का सर्वाधिक प्रतिष्ठित सम्मान चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस का खिताब अपने नाम किया तथा 5100 की नकद पुरस्कार राशि प्राप्त की। इसके अतिरिक्त रुद्र प्रताप व्यास,सूर्यांश पुरोहित,परीक्षित आचार्य,काव्या गहलोत,मानवी सुथार एवं सक्षम जोशी ने अपने-अपने वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट चौम्पियन का खिताब हासिल किया तथा 1100 की नकद राशि प्राप्त की। अन्य प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रनर-अप ट्रॉफी जीतकर संस्थान और शहर का नाम रोशन किया।
चार्वी ने बढ़ाया बीकानेर का गौरव
सोफिया स्कूल की कक्षा नौ में अध्ययनरत छात्रा चारवी भोजक को चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब मिला है।चारवी के पिता शिव भोजक ने बताया कि यह सबसे हार्ड केटेगरी होती है।चार्वी 2024 में एकमात्र ऐसी प्रतियोगी थी जिसने उसी वर्ष राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर, राष्ट्रीयस्तर प्रतियोगिता के तहत दिल्ली व और अंतरराष्ट्रीय के तहत फिर से दिल्ली में चैम्पियनशिप बरकरार रखी। चारवी की माता खुश्बू भोजक ने बताया कि तीव्र गणनात्मक क्षमता,एकाग्रता एवं मानसिक दक्षता का इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन होता है और चारवी ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब जीत कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया है।
