तहलका न्यूज,बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा समिति की ओर से बीकानेर जैसलमेर गंगानगर बाईपास में बनने वाली श्री रामाधाम गौ शाला के निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित बताया कीबीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार गौ हितार्थ श्री रामाधाम गौ शाला का 13 सितंबर को भूमि पूजन होगा और आगामी 4 माह तक निर्माण कार्य चलेगा और 27 फरवरी 2026 को इस गौ शाला का शुभारंभ शंकराचार्य महाराज,पूज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा सहित अनेक साधु-संतों और नेता राजनेता के सानिध्य में होगा। इस दौरान सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी 22 से 28 फरवरी तक साध्वी ऋतंभरा की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन,51 कुण्डी श्री जंगलेश्वर विश्व शांति महायज्ञ यज्ञ और जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान के बीकानेर आगमन का कार्यक्र म भी है। एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया की गौ सेवार्थ और बीकानेर की सड़कों पर निराश्रित घूम रहे पशुओं के लिए पहली बार जगद्गुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा रामाधाम गौशाला बनेगी। प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि इस गौशाला निर्माण बीकानेर गौप्रेमी,भामाशाह,समाज सेवी और दानदाताओं के सहयोग से किया जा रहा है। इस गौशाला निर्माण हेतु सहयोग करने वालों का सम्मान व उनका नाम भी पट्टिका में अंकित किया जाएगा।बीकानेर में रामाधाम गौ शाला जैसलमेर गंगानगर बाईपास बीकानेर से 16 किलोमीटर दूर 5 बीघा जमीन में निर्मित की जा रही है। इस गौशाला में चार दिवारी,चारागृह,पानी कुण्ड,पानी खेली,टिन शैड सहित अनेक प्रकार के काये होंगे।