तहलका न्यूज़,बीकानेर । युवा सीए विकास तापड़िया ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025-26 को देश की आर्थिक मजबूती, पारदर्शिता और समानता की दिशा में बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में सरकार ने समानांतर अर्थव्यवस्था को खत्म करने, काले धन को मुख्यधारा में लाने और देश के आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई कड़े और दूरगामी फैसले लिए हैं। साथ ही,यह बजट एमएसएमई,व्यापारियों,किसानों,मध्यम वर्ग,वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के आर्थिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए संतुलित रूप से तैयार किया गया है। बजट से केवल देश की आधिकारिक अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाकर ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बड़ा कदम बढ़ाया गया है।