तहलका न्यूज़,जयपुर।   राजस्थान में फिर मानसून स​क्रिय हो गया है। मौसम विभाग का डबल अलर्ट है कि 23 जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवा के साथ मध्यम से तेज बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर व अजमेर से गुजर रही हैं। ऐसे में राज्य के कुछ भागों में बारिश  की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आज और कल भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर व  संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने रविवार शाम 5.45 बजे राजस्थान के 23 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है। इन जिलों में जयपुर (पूर्व), चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर दौसा जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। यह ही नहीं इसके साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली के भी गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाएं 30-40 KMPH की गति से चलेंगी।

मौसम विभाग का 9 जिलों के लिए Yellow Alert जारी

वहीं मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। राजस्थान के इन जिलों में जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, अजमेर, भरतपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, नागौर जिलों में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं 20-30 KMPH की गति से चलने की संभावना है। इसके साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।