तहलका न्यूज,बीकानेर। जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे वैसे प्रत्याशी जीत के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे है। इसको लेकर सुबह से रात तक व्यक्तिगत संपर्क के साथ साथ जनसंपर्क के दौर शुरू है। तहलका न्यूज की टीम आज बीकानेर पूर्व में अनेक कॉलोनियों में जनता से रूबरू हुई। तो सामने आया कि इस सीट पर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल त्रिकोणीय संघर्ष के भंवर में फंस रही है। लोगों से बातचीत में सामने आया है कि भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिये रालोपा प्रत्याशी कही न कही मुकाबले को रोचक बना रहे है। बताया जा रहा है कि जहां कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत को अपनों का ही डर सता रहा है तो भाजपा प्रत्याशी सिद्विकुमारी की क्षेत्र में निष्क्रियता लोगों की नाराजगी का कारण बनी हुई है। जेएनवीसी में रहने वाले रोहित का कहना था कि इस दफा कांग्रेस व भाजपा के लिये रालोपा के एड मनोज विश्नोई परेशानी खड़ी कर सकते है। इसके पीछे वे कही न कही दोनों ही दलों में चल रही नाराजगी और सामाजिक खींचतान बता रहे है। तो कोई पार्षद के क्षेत्र में किये गये काम गिनवा रहे है। हालांकि कई जने दबी जुबां में पार्टी के विरोध की बात करते है कोई आपसी खींचतान की बात करता है तो कोई समाज विशेष द्वारा सहयोग न करने की बात करता नजर आ रहा है। खैर कही न कही दोनों ही दलों में लगी राजनीतिक चिन्गारी से बड़े बदलाव की ओर लोग टकटकी लगाएं बैठे है। ऐसे में अब चुनाव परिणाम ही तय करेगा कि आखिर जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।