तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर में पिछले चार दशकों से बहु-ब्रांड रंगों की विश्वसनीय आपूर्ति करने वाली प्रतिष्ठित धीरज ट्रेडिंग कंपनी ने शहर को एक नई पहचान देने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया है। बीकानेर को मिला है एशियन पेंट्स का पहला विशिष्ट अनुभव केंद्र  कलर आइडियाज़, जो अब वल्लभ गार्डन स्थित वाई1–वाई2, संस्कार स्कूल के सामने,नगरवासियों की सेवा में उपलब्ध है।बीकानेरवासियों के वर्षों के स्नेह और विश्वास से प्रेरित होकर प्रारंभ किए गए इस अत्याधुनिक स्टोर का उद्देश्य है कि अब किसी भी नवीन टेक्सचर,वॉलपेपर अथवा रंग उत्पाद के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े। जैसे ही भारत में कोई नया उत्पाद लॉन्च होता है,वह अगली ही सुबह बीकानेर में भी उपलब्ध होगा। जिससे हमारा शहर अब महानगरों के समकक्ष पेंटिंग समाधानों की दुनिया में मजबूती से कदम रखेगा।धीरज ट्रेडिंग कंपनी न केवल ग्राहकों से बल्कि बीकानेर से जुड़े 5000 से अधिक पेंटर भाइयों से वर्षों से जुड़ी हुई है। कंपनी इन सभी पेंटर्स को नवीनतम उत्पादों पर निःशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी,ताकि वे अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से हर घर को उत्कृष्ट फिनिश के साथ सजाने में सक्षम हों।स्टोर की सबसे विशिष्ट विशेषता हैं कलर कंसल्टेंट श्रीमती दिव्या कछावा,जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे हर ग्राहक को उनके घर की दीवारों के अनुरूप सर्वोत्तम रंग संयोजन और फिनिश के चयन में मार्गदर्शन प्रदान कर सकें। अपने सपनों का घर साकार करने की दिशा में यह सेवा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।इसके साथ ही, स्टोर में वर्चुअल रियलिटी चश्मे और एडवांस्ड विज़ुअलाइज़ेशन सॉफ़्टवेयर की सुविधा उपलब्ध है,जिसकी सहायता से ग्राहक अपने चयनित रंगों,टेक्सचर्स और वॉलपेपर का 3डी आभासी पूर्वावलोकन देख सकते हैं।जिससे निर्णय लेना अब और भी आसान,सटीक और आत्मविश्वासपूर्ण हो गया है।एशियन पेंट्स ने वुड फिनिशेस के क्षेत्र में भी एक नया दृष्टिकोण अपनाया है,जो पारंपरिक पॉलिश से कहीं आगे बढ़कर फर्नीचर और वुडन आर्ट को एक आधुनिक,सुरुचिपूर्ण और टिकाऊ स्पर्श प्रदान करता है।

स्टोर की एक और प्रमुख प्रस्तुति

भारत के सुप्रसिद्ध डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के साथ एक विशेष साझेदारी। उन्होंने वर्ष 2025 के लिए जो रुझानशील रंग संयोजन (ट्रेंडी कलर पैलेट्स) तैयार किए हैं, वे अब बीकानेर में भी उपलब्ध हैं । विशेष रूप से राजस्थान की पसंद, विरासत और सौंदर्यबोध को ध्यान में रखते हुए। इनसे वॉलपेपर और कलर कॉम्बिनेशन का चयन और भी सहज, सुरुचिपूर्ण और प्रभावशाली हो गया है।यह शोरूम केवल एक लक्ज़री नहीं, बल्कि आने वाले समय की आवश्यकता है — जहां स्थापत्य विशेषज्ञों, निर्माणकर्ताओं, ठेकेदारों और पेंटरों के लिए सभी प्रकार के पेंट्स, टेक्सचर्स, वॉलपेपर और वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशंस की व्यापक श्रृंखला एक ही छत के नीचे सुलभ है।इस अवसर पर धीरज ट्रेडिंग कंपनी के संचालक श्री धीरज झांब ने कहा इस स्टोर की सफलता बीकानेर के अन्य पेंट व्यापारियों के लिए प्रेरणा बने और हम सब मिलकर बीकानेर के हर कोने तक उत्कृष्ट सेवा पहुंचाएं यही हमारी कामना है। हम आज जो कुछ भी हैं, वह केवल और केवल बीकानेरवासियों के अपार स्नेह और विश्वास का परिणाम है। यह स्टोर और इसकी सेवाएं हमारे उसी प्रेम और आभार को लौटाने का एक विनम्र प्रयास है।”