

तहलका न्यूज,बीकानेर। सरकारी भूमि को निजी बताकर बेचने पर पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मजे की बात यह है कि नामजद आरोपी में बीकानेर होटल प्राइवेट प्रतिनिधि भी शामिल है। जिन्होंने समता नगर में सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेच दिया। इनके खिलाफ बीछवाल थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार 81 एबी प्लॉट में रहने वाले सुखराम परिहार,डी-80 में रहने वाले कमलेश कुमार शर्मा, डी-19 में रहने वाले उमाशंकर माथुर,सी-112 में रहने वाले हेतराम बिश्नोई और बी-107 में रहने वाले बाल किशन सैनी ने अलग-अलग मामला दर्ज कराया है। इन सभी का आरोप है कि बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें धोखाधड़ी करते हुए नगर विकास न्यास (अब बीकानेर विकास प्राधिक रण) की भूमि पर अपना स्वामित्व बताते हुए अपने स्वामित्व से अधिक भूमि का विक्रय पत्र जारी किया। इसी विक्रय पत्र के आधार पर इन लोगों ने जमीन खरीद ली। अब सरकारी रिकार्ड में ये जमीन नगर विकास न्यास की बताई जा रही है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
सभी एफआईआर में पुलिस ने बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर निर्मल कुमार भूरा,उत्तम कुमार भूरा,राजेश कुमार मेहरा, कमल कुमार बैद,देशनोक निवासी गजानन्द स्वामी,पूनम चंद,बीकानेर निवासी रामचंद्र सेठिया,बच्छराज,सुरेंद्र कुमार धारीवाल और अनिल कुमार नाई के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें निर्मल कुमार भूरा,उत्तम कुमार भूरा और राजेश कुमार मेहरा का नाम सभी एफआईआर में है,जबकि अन्य के नाम अलग-अलग मामलों में है।
बीकानेर की महंगी कॉलोनी
दरअसल, समता नगर बीकानेर-श्रीगंगानगर मार्ग पर अनाज मंडी के ठीक सामने स्थित है। इस कॉलोनी के पास ही पूर्व राजपरिवार की बड़ी संपत्ति है। ऐसे में इसकी कीमत काफी ज्यादा है। कॉलोनी में शहर के कई धनाढ्य परिवार और राजनीतिक व्यक्तियों के आवास भी है।

