

तहलका न्यूज,बीकानेर।पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने दो प्रभावी कार्रवाई करते हुए 2 अवैध पिस्टल,जिन्दा कारतूस सहित तीन को दबोचा है।साथ ही एक अन्य कार्रवाई में 38 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। बीकानेर रेंज स्पेशल टीम व नोखा थाना पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को पकड़ा है।पकड़े गये आरोपी खींवसर नागौर निवासी 21 वर्षीय छोटू सिंह राजपूत,21 वर्षीय हरिराम जाट व पांचू बीकानेर निवासी 20 वर्षीय सोमदत्त विश्नोई है।जिनके पास से 2 अवैध पिस्टल,2 जिन्दा कारतूस बरामद किये है।साथ ही इनसे नागौर नंबरी कैम्पर गाड़ी भी जब्त की है।इस कार्रवाई में स्पेशल टीम के कानि सुखजोत सिंह की अहम भूमिका रही।वहीं सूरतगढ़ पुलिस थाना टीम के साथ यमुनानगर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर अवैध रूप से कार से तस्करी कर रहे 38 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त सहित आरोपी राजियासर निवासी 23 वर्षीय श्रवणसिंह राजपूत को पकड़ा है। जिससे स्विफ्ट कार भी जब्त की है।

