




तहलका न्यूज,बीकानेर। तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित मिलावट के जांच मामले में आज एसआईटी की टीम बीकानेर पहुंची और यहां कोयला गली स्थित श्वेता घी की फॉर्म मोहनलाल आशीष कुमार के यहां जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम ने फर्म के यहां पड़े घी के टीन से सैंपल लिए।बताया जा रहा है कि लंबे समय से श्वेता घी के डीलर को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद यह टीम बीकानेर पहुंची है। निरीक्षण के दौरान फर्म के बाहर भारी पुलिस जाब्ता भी लगाया गया। इस मौके पर तमाशबीनों की भीड़ भी दुकान के बाहर जूट गई और लोग इस बात का पता लगाने में जुट गई हर कोई चर्चा करता नजर आया कि आखिर किस प्रकार की जांच पड़ताल हो रही है। फिलहाल टीम के अधिकारियों ने जांच होने तक किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए मनाही की है।