तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा 8 से 11 जनवरी तक पोलिटेक्निक मैदान पर बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें व्यापार और उद्योग के साथ-साथ स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा स्थानीय स्वदेशी ब्रांड प्रोडक्ट्स को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि छोटे व मध्यम उद्यमियों को अपने उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुंचाने के लिए एवं अपने ब्रांड की एक विशेष पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह ट्रेड फेयर एक्सपों आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो में अलग अलग उत्पादों की 218 स्टॉल्स लगाएं जा रहे है। सुबह दस बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस मेले में बीकानेर में पहली बार एक्सपो में दोनों वर्गों बी2बी और बी 2 सी के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे एवं बीकानेर एवं राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं होट वैलून के जरिये भी आने वाले लोग मेले का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मंत्रियों,विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। राठी ने बताया कि ट्रेड एक्सपो की तैयारियों को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। गठित समितियों को आयोजन,प्रबंधन,प्रचार-प्रसार,स्टॉल आवंटन, वित्त,सुरक्षा एवं आगंतुक सुविधाओं से जुड़े दायित्व सौंपे गए।एक्सपो के माध्यम से स्थानीय एवं क्षेत्रीय व्यापारियों,उद्योगों,स्टार्टअप्स एवं हस्तशिल्प को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा।साथ ही एक्सपो से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर सृजित होने तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की संभावना है।

‘वोकल फॉर लोकल को मिलेगी मजबूती
सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि स्थानीय व स्वदेशी ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए ट्रेड फेयर एक्सपों का आयोजन किया जाएगा। इससे ‘वोकल फॉर लोकल को भी मजबूती मिलेगी। व्यापारिक नेटवर्किंग,नए समझौते,उत्पाद लॉन्चिंग और उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर्स इस आयोजन की प्रमुख विशेषताएं रहेंगी। इस एक्सपों में फन,फूड व मनोरंजन व बच्चों के लिए गेम जोन सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर वेद प्रकाश अग्रवाल,परविन्द्र सिंह राठौड़,प्रेम जोशी,सुशील कुमार यादव,विजय रांका,साजिद सुलेमानी,बजरंग लाल सेवग,जनक प्रकाश हर्ष,शंकर लाल अग्रवाल,मनोज सोलंकी,राजु मूलचंदानी,नरेन्द्र खत्री,किशन लोहिया मौजूद रहें।