तहलका न्यूज,बीकानेर। लंबे समय से दो धड़ों में बंटे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल को पुन:एक मंच पर लाने के लिये नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिये उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां की ओर से नियुक्त रिसीवर कैलाश चंद्र सैनी ने चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके चलते जल्द ही बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। घोषित कार्यक्रम के तहत 14 जनवरी तक व्यापारिक संबंधित संस्थाएं अपने प्रतिनिधियों की अनुमोदित सूची निर्वाचन अधिकारी को दे सकेगी। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये 23 जनवरी का समय तय किया गया है।इसके लिये 50 से कम सदस्यों के संगठनों के चार प्रतिनिधि,50 से अधिक से 8 प्रतिनिधि,संरक्षक परिषद के 21 प्रतिनिधि मतदाता बन सकेंगे। इसके अलावा न्यायालय के आदेशानुसार नये मतदाता जोडऩे के लिये 23 जनवरी दोपहर तीन बजे तक आवेदन करना होगा। इसी दिन शाम पांच बजे मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। 25 जनवरी को प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 27 जनवरी को शाम 4 बजे तक नाम वापसी कर सकेंगे। 28 जनवरी को आवश्यक हुआ तो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक माडर्न मार्केट स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में मतदान होगा। इसी दिन शाम चार बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

इन व्यापारिक संस्थाओं के एसोसिएट सदस्य है व्यापार उद्योग मंडल में
पूर्व में जिन व्यापारिक संस्थाओं के सदस्य बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में एसोसिएट है उनकी संख्या 51 है। इसमें बीकानेर रेडिमेड व होजयरी एसोसिएशन,बीकानेर कि राणा सुपारी मर्चेन्ट एसोसिएशन,बीकानेर कैमिकल मैन्यू एसोसिएशन,श्री बीकानेर अनाज कमेटी,बीकानेर टिम्बर एवं हार्डवेयर मर्चेन्ट एसोसिएशन,श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ,बीकानेर ट्रक ऑपरेटर संस्थान,बीकानेर वूल टे्रडर्स एसोसि एशन,बीछवाल उद्योग संघ,राजस्थान उद्योग मंडल,नोखा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन,व्यापार मंडल विकास समिति छत्तरगढ़,खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ,खाजूवाला उद्योग संघ,बीकानेर ऑयल गिल्स एसोसिएशन,खारा ग्रोथ सेन्टर उद्योग संघ,बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ,बीकानेर वस्त्र व्यवसाय संघ,बीकानेर आयरन एंड मर्चेन्ट एसोसिएशन,जैन मार्केट व्यापार मंडल,बीकानेर ऑटोमोबाइल्स मर्चेन्ट एसोसिएशन,बीकानेर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन,बीकानेर बीज खाद कीटनाशक मर्चेन्ट एसोसि एशन,राजस्थान वूलन इण्ड एसोसिएशन,बीकानेर बस ऑपरेटर संस्थान,राजस्थान टाईल्स मैन्यू एसोसिएशन,सिरेमिक्स रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी,बीकानेर सर्राफा समिति,बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन ,बीकानेर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन,क रणी इण्ड एसोसिएशन,बीकानेर भुजिया उद्योग संघ,ऑल राजस्थान जिप्सम प्लास्टर इण्ड एसोसिएशन,गंगाशहर व्यापार मंडल,बीकानेर डिस्ट्रीक केमिस्ट एसोसिएशन,बीकानेर सर्राफा संघ ,बीकानेर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन,बीकानेर जिला उद्योग संघ,बीकानेर परचून व्यापार समिति,बीकानेर डिस्ट्रीक माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन,बीकानेर मुद्रण व्यवसाय संघ,बीकानेर चाय विक्रेता संघ,बीकानेर हलवाई समिति,बीकानेर बिल्डिग़ मैटेरियल एसोसिएशन,नोखा खाद्य व्यापार मंडल,बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्यू एसोसि एशन,बीकानेर जिला टैन्ट व्यवसायी संघ,बीकानेर वॉच ट्रैडर्स एसोसिएशन,बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन,बीकानेर फायर वक्र्स एसोसिएशन,संरक्षक परिषद बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल।

इनमें से कई संस्थाओं के लंबे समय से नहीं हुए चुनाव
मजे की बात तो यह है कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में पंजीकृत 51 एसोसिएट संस्थाओं में से कई संस्थाएं ऐसी है जिनके लंबे समय से चुनाव तक नहीं हुए। अब व्यापार मंडल के नई कार्यकारिणी के लिये होने वाले इन चुनावों में कागजी घोड़े दौड़ाएं जा रहे है और व्यापारिक संस्थाएं कोरम पूरा कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने में लगी हुई है।