तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ का सभागार गुरूवार को रह रह तालियों की गडगडाहट से गूंज रहा था। जिले के युवा खिलाडी व उनके अभिभावक मैडल मिलने की खुशी से झूम रहे थे। मौका था खेलेगा बीकानेर बढेगा बीकानेर नामक स्पोटर्स फेस्ट के समापन समारोह का। इस दौरान विगत 16 जून से लेकर 20 जून तक विभिन्न खेल मैदान में खेले गए 10 तरह की खेल प्रतियोतिगताओं से जुडे करीब 1500 खिलाडियों में से विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान खेलों का महत्व स्पष्ट रूप से रेखांकित हुआ, वहीं यह आभास हुआ कि बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश खेलों को पूरा महत्व दे रहे हैं और वे चाहते है कि बीकानेर वास्तव में खेल जगत में आगे बढे। बच्चों की हौसला अफजाई हुई तो अभिभावकों की भी अपने बच्चों की प्रतिभा पर बार बार बज रही तालियों से आंखे छलक आई। यह सुखद नजारा देख हर कोई ताली बजाने को मजबूर हो गया।

हम चाहे बीकानेर में पदस्थापित रहे या न रहे मगर ये आयोजन हर साल होना चाहिएः ओमप्रकाश

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश इस आयोजन के अध्यक्ष थे। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में स्पष्ट किया कि वे बतौर आईजी बीकानेर में पदस्थापित रहे या ना रहे मगर ऐसे खेल आयोजन अब हर साल बीकानेर में होने चाहिए। इससे खेल प्रतिभाएं भी निकल कर सामने आएगी और जो इन प्रतियोगिता में शामिल रहे उनकी प्रतिभा में भी निखार आएगा।आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि बच्चों व युवाओं के सपनो को पंख देने जरूरी है। सकारात्मक कार्य होने चाहिए। अच्छे विचार आप हमें शेयर करो हम उस ओर पूरी ताकत से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में बच्चे पांच सात दिनों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग रहे हैं ये बड़ी बात है। इसलिए आप सब आज प्रशंसा के हकदार है। उन्होंने अभिभावकों से आहवान किया कि वे बच्चों की प्रतिभा निखारने में मदद करें उन्हें खेलने से नहीं टोके बल्कि उनको प्रोत्साहित करें। उन्होंने खेलों के महत्व को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि बीकानेर का हैपी इंडेक्स इसलिए अच्छी रैंक में हैं कि यहां का युवा खेलों से जुडा हुआ है और जो खिलाडी होता है उसे कभी अवसाद नहीं घेरता क्योंकि वह खेल के मैदान में रोज हारता व जीतता है इसलिए खिलाडी कभी अवसाद में डूबकर आत्महत्या नहीं करता बल्कि वह जुझारू हो जाता है। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश ने युवाओं से आहवान किया कि यदि कोई खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहता है रोजगार के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहता है तो हम उसकी मदद को हर समय तैयार है। उन्होंने खिलाडियों से नशे से दूर रहने की अपील भी की। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान तथा अुर्जन अवार्डी मगनसिंह राजवी ने कहा कि जीवन में अनुसाशन ही सब कुछ है। इसके दम पर ही सफलता मिलती है। उन्होंने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं को दिल खोलकर प्रेक्टिस करनी चाहिए तभी हम सफल होंगे। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि हार व जीवन जीवन के दो पहलू है इसलिए कभी भी नर्वस मत होना। कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोडा, समाजसेवी व भामाशाह राजेश चूरा मंचस्थ रहे। बाद में इन अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को पदक, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

संभागीय आयुक्त सिंघवी ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने खेलों के इस महाकुंभ को शारीरिक व मानसिक रूप से अच्छा बताते हुए कहा कि पहले ये संभाग स्तर पर हो फिर राज्य स्तर और हो ऐसी मेरी मंशा है। उन्होंने जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया की तारीफ की तथा कहा कि ऐसे लोग यदि हमारे साथ है तो फिर प्रतिभाएं स्वत ही सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश भी अच्छे इंसान है। एक बार तो वे सामाजिक कार्यक्रम में किस्सा सुनाते सुनाते भावुक हो गए थे वे सामाजिक समरसता की मिसााल है। इस दौरान वंदना सिंघवी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को परिभाषित करते हुए बताया कि प्रकृति हमें अनाज, खनिज, प्राणवायु व अच्छा स्वास्थ्य देती है मगर बदले में हम लोग कुछ नहीं देते। यही कारण कि तापमान दिनों दिन बढता जा रहा है। इसलिए हमें एक पौधा तो जीवन में जरूर लगाना चाहिए और पूरे पांच साल तक उसकी देखभाल करनी चाहिए तभी आने वाले सालों में हम तापमान कम कर पाएंगे अन्यथा हीटवेव हमें हर साल तंग व परेशान करती रहेगी। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण करने व अधिकाधिक पौधरोपण करने की शपथ भी दिलाई।

पचीसिया ने दी मोबाइल से दूर करने की सीख

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने इस दौरान बच्चों को मोबाइल से दूर करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ आयोजित करने के पीछे यही उददेश्य था कि बच्चे अधिक समय मैदान में बिताएं ताकि वे काल्पनिक दुनिया यानी मोबाइल की दुनिया से दूर रह सकें। मैदान में जाने वाले बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से हमेशा स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इससे पहले नंदलाल जोशी चेरिटेबल फाउंडेशन की पूजा आचार्य जोशी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक इंटरनेशनल कोच अनिल जोशी ने आयोजन पर प्रकाश डाला तथा पूरा प्रतिवेदन पेश किया। साथ ही उन्होंने संभागीय आयुक्त व आईजी ओमप्रकाश का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आईजी की वजह से ही यह कार्यक्रम सफल साबित हुआ है उनका पूरा सहयोग रहा इसके लिए वे आभार ज्ञापित करते है।कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष व ज्योति प्रकाश रंगा ने संयुक्त रूप से किया।