तहलका न्यूज,बीकानेर। बदलती दिनचर्या में लगातार बढ़ रहे मधुमेह व ह्दय रोगियों की संख्या को देखते हुए अब निजी अस्पताल भी जागरूकता के लिये आगे आने लगे है। इसी को ध्यान में रखते हुए सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर की ओर से एक अनूठी पहल की है। जो जिला पुलिस प्रशासन व उपचार के साथ 14 नवम्बर को मधुमेह मुक्त बीकानेर स्वस्थ बीकानेर वॉकथॉन का आयोजन करने जा रहा है। हार्ट केयर सेन्टर के चिकित्सक डॉ बी एल स्वामी ने बताया कि सुबह 6 बजे आयोजित रन फॉर अवेयरनेस में शहरवासियों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन एक कदम मधुमेह को हराने का प्रयास है। हमारा लक्ष्य स्वस्थ जीवन,स्वस्थ समाज है। इसी परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से इस वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। डॉ स्वामी ने इस वॉकथॉन में अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया है।
वॉकथॉन में ये होंगे शामिल
डॉ स्वामी ने बताया कि इस वॉकथान में बतौर अतिथि एस पी कावेन्द्र सिंह सागर,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी,पीबीएम कार्यकारी अधीक्षक डॉ.पी के सैनी,अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.एस के वर्मा,उपचार के अध्यक्ष गौरव गोम्बर,सचिव डॉ रोचक तातेड़,सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता,पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद,डी पी पच्चीसिया,जुगल राठी,सुशील बैद,डॉ.टी डी अग्रवाल,डॉ.आर पी अग्रवाल,डॉ.धनपत कोचर,डॉ.श्याम अग्रवाल,डॉ.आर पी गुप्ता,डॉ.बी के गुप्ता,डॉ.अबरार पंवार,डॉ. लोकेश गुप्ता,देवकिशन चांडक,पुखराज चोपड़ा,विनोद बांठिया,बृजमोहन रामावत,मनीष सिंघल शामिल होंगे। इसके अलावा नर्सिंगकर्मी भी इस वॉकथॉन का हिस्सा बनेंगे।