तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के गोटन खारिया खंगार गांव में बिरला व्हाईट की ओर से टेक्निकल ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर के रंग पेंट से जुड़े उन कारीगरों को बुलाया गया। जिन्होनें बिरला व्हाईट उत्पाद का सर्वोधिक उपयोग कर कंपनी की न केवल सेल बढ़ाई बल्कि कंपनी के उत्पादों में विश्वास जताते हुए विभिन्न प्रकार के रंग व पुट्टी से लोगों के घरों को चमकाया। इसमें बीकानेर के पेन्टर मोहम्मद असलम रंगरेज का चयन हुआ। जिन्हें उत्कृष्टता का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस मौके पर बिरला व्हाइट के प्लांट संरक्षक एवं संचालक आलोक निगम,जोधपुर के धर्मेंद्र शर्मा,मुंबई के अल्ताफ शाह,राकेश कुमार,शिवेंद्र सिंह,राजेश सिंह,कल्याण चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में पेन्टरर्स मौजूद रहे। इस दौरान मो असलम ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि बिरला पुट्टी के उपयोग से हमारा भी कार्य क्षेत्र बढ़ा है। असलम ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमें नई तकनीक की जानकारी भी उपलब्ध होती है,जो हमारी विश्वसनीयता को मजबूत करती है। कार्यक्रम में प्लांट विजिट के दौरान बिरला पुट्टी बनने से लेकर पैकिंग तक की प्रक्रिया को बताया गया। साथ ही नए प्रोडक्ट के बारे में व इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया।समापन के दौरान बिरला व्हाइट के सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।