तहलका न्यूज,बीकानेर। कहने को गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। लेकिन बीकानेर में निगम की ओर से संचालित कांजी हाउस जिंदा गायों को मौत दे रही हैं। जिसका भयावह विडियो सामने आया है। जिसमें अनेक गौवंश काल के ग्रास में समा चुके थे। विडियो बनाने वाले व्यक्ति का कहना था कि इनको यहां सुखी तुड़ी दी जा रही है। जो गौवंश के लिए घातक होती है। इस वजह से पर्याप्त खानपान न मिलने से रोजाना गायों की मौत हो रही है। जिसनें भी बेजुबान पशुओं की यह दुर्दशा देखी उसका कलेजा फट पड़ा। यहां आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि गायें इतनी कमजोर हो गई है कि अपनी जगह से उठ तक नहीं पा रही। लोगों का मानना है कि ऐसी घटना के बाद सवाल उठना लाजमी है कि जब सरकार इतने लाखों-करोड़ों रुपए गौशाला के लिए दे रही हैं,हर गाय के चारे के लिए रकम दोगुनी की जा रही है तो आखिर इन मासूम पशुओं का चारा आखिर कौन डकार रहा है?

विधायक ने किया था निरीक्षण,नहीं हुआ कोई असर
हालात यह है कि नगर विधायक जेठानंद व्यास ने पांच अप्रेल को कांजी हाउस में गायों की मौत पर हंगामें के बाद निरीक्षण किया था और शिकायत के अनुरूप स्थिति पाई थी। इसके बाद भी विधायक की नाराजगी और डांट डपट का न तो निगम आयुक्त पर कोई असर पड़ा और न ही कांजी हाउस को संभालने वालों पर। मंजर यह है कि यहां रोजाना पांच से पन्द्रह गायों की मौत हो रही है। लेकिन प्रशासन बेखबर होकर गायों के मौत का मंजर देख रहा है।

रात के अंधेरे में भरते है टैक्टर
पता चला है कि कांजी हाउस में मरने वाली गायों को उठाने वाली फर्म रात के अंधेरे में टैक्टर लगाकर मृत पशुओं को ले जाती है। किन्तु गौवंश को बचाने की हाहाकार करने वाली संस्थाएं व समितियां भी मौनी बाबा बने बैठी है। हालांकि निगम प्रशासन व श्रीनंद गौसेवा समिति के संचालक गायों के रोजाना मरने वाली गायों की बात से इंकार करते है। लेकिन जो विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह गायों की ब्रेकद्री हो रही है ओर गौवंश अकाल मौत का शिकार हो रहा है।