तहलका न्यूज,बीकानेर। मलेशिया कुआलालंपुर में हुई वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन की मिस्टर एवं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बीकानेर के सोढ़ी दंपति ने परचम फहराते हुए बीकानेर का नाम रोशन किया। पीयूष सोढ़ी ने क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक एवं वॉरियर्स केटेगरी में रजत पदक जीतकर मिस्टर यूनिवर्स का खिताब तो जीते ही साथ ही बॉडीबिल्डिंग खेल का सबसे बड़ा खिताब प्रो कार्ड जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। वहीं रमनदीप कौर सोढ़ी ने वुमन फिगर केटेगरी में रजत,वुमन मोनिकीनि केटेगरी में कांस्य एवं वुमन ग्लैमर केटेगरी में रजत पदक जीत कर मिस यूनिवर्स के खिताब का कीर्तिमान स्थापित किया। डब्लूडब्लूएफ यूनिवर्स खेल में विश्व के 32 देशों के 1200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। भारत देश से एक ही दिन में यूनिवर्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेल में 5 पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी युगल बने हैं। दोनों अद्र्ध सरकारी संस्था मसल ऑक्सीजन में ब्रांड एम्बेसडर और क्वालिटी ऑफिसर पद पर वैतनिक खिलाड़ी के रूप में कार्यरत हैं। बीकानेर शहर से बॉडी बिल्डिंग खेल में पीयूष एवं रमनदीप कौर सोढ़ी के पहले अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बनने पर शहरवासियों में खुशी की लहर है। दोनों ने अपनी जीत का श्रेय अपने उस्तादों बॉबी इकराम-मलिक इसरार,गुरूजनों,माता-पिता,बुजुर्गों,शहर के तमाम कोचों एवं साथियों और गरुड़ जिम परिवार को दिया।